जंगली हाथियों के झुंड ने रोहिन सिंह मुंडा के मकान को तोड़ा , wild elephants destroyed the house of Rohin Singh Munda.

0


चांडिल : अपने साथी की कुंआ में गिरकर मरने के बाद जंगली हाथियों का झुंड बोखलाया हुआ है। अपने साथी की मृत्यु के बाद से ही जंगली हाथियों का झुंड नीमडीह प्रखंड के आंडा गांव के आसपास ही घुम रहा है। मंगलवार की रात को भी जंगली हाथियों का दल आंडा गांव में ही था। हाथियों के झुंड ने गांव में जमकर उत्पात मचाया। जानकारी के अनुसार इस दौरान जंगली हाथियों के झुंड ने रोहिन सिंह मुंडा के मकान को तोड़कर क्षति पहुंचाया। राेहिन सिंह मुंडा के जमीन पर ही वह कुंआ था, जिसपर गिरकर हाथी की मौत हुई थी। हाथियों के झुंड ने मकान को क्षति पहुंचाने के बाद खेतों में लगी फसल को भी नुकसान पहुंचाया। एक सप्ताह पूर्व बीते बुधवार को नीमडीह प्रखंड के आंडा गांव में कुंआ में गिरकर झुंड का एक हाथी गंभीर रूप से घायल हो गया था। वन विभाग की ओर से बाहर निकाले जाने के क्रम में शुक्रवार को हाथी की मृत्यु हो गई थी। उस समय से जंगली हाथियों का झुंड आंडा गांव के आसपास ही विचरण कर रहे हैं। जिस दिन कुंआ में गिरे हाथी की मौत हुई थी, उस रात जंगली हाथियों का झुंड कुंआ के पास पहुंचकर मृत हाथी को उठाने का प्रयास कर रहे थे, इस दौरान हाथियों का दल रातभर जोर-जोर से चिंघारते रहे। इसके बाद से ही हाथियों का दल बौखला गए हैं और आसपास के क्षेत्र में तबाही मचा रहे हैं। जंगली हाथियों से भयभीत ग्रामीणों ने वन विभाग से जान व माल की सुरक्षा करने का गुहार लगाया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top