कोनसीया गाँव में आठ साल से नहीं है बिजली , ग्रामीण विभाग को लिखते लिखते थक चूकें हैं ,There is no electricity in Konsia village for eight years, we are tired of writing to the rural department.

0

Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के मेरेमगुटू पंचायत के ग्रामीण गंगाराम हपदगाड़ा ने कहा कि कोनसीया गाँव में बिजली आने के बाद हमारे गाँव के लोंग बहुत ही खुश थें. लेकिन कुछ ही महीनों बाद ट्रांसफार्मर खराब हो गया . गाँव में ट्रांसफार्मर खराब होकर आठ वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक ट्रांसफार्मर नहीं लगा है । बच्चों को पढ़ाई लिखाई मे बहुत ही कठिनाई हो रही है । सूर्य ढलते ही लोंग अपने अपने घर में सो जातें हैं । कोनसीया के ग्रामीण को संचार के युग से पुरी तरह कट चूकें हैं । चार्ज नहीं हो पाने के कारण मोबाइल भी नहीं चल रहा है । कोनसीया गाँव के युवा गेब्रियल हपदगाड़ा ने कहा कि बिजली को लेकर हम कई पत्र लिख चूकें हैं विभाग के कर्मचारी कहतें हैं तीन चार महीने में गाँव में बिजली आ जायेगी पर बिजली आयी नहीं । बहुत ही दुःख की बात है , कोनसीया गाँव बंदगांव प्रखंड से मात्र पाँच किलोमीटर दूरी है फिर भी आठ साल से में भी बिजली को लेकर विभाग गंभीर नहीं दिखती हैं.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top