दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में आने वाला है टीम बना विजेता ,The team is going to be the winner in the final of two-day football competition.

0

खेल से शरीर स्वस्थ रहता है, इसमें खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए मोका मिलता है: डॉ विजय 


Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत इटोर पंचायत के रूगड़ी गांव के जुनियर स्पोर्टिंग क्लब द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता आयोजन किया गया . प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ .विजय सिंह गागराई एवं विशिष्ट अतिथि आजसू जिला अध्यक्ष राम लाल मुंडा शामिल हुए. फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में आनेवाला टीम बनाम मंगल ब्रदर्स के बीच हुआ. निर्धारित समय में दोनों टीम कोई भी गोल नहीं कर सखे. इसके बाद ट्राई ब्रेकर खेला गया. लेकिन ट्राई ब्रेकर में भी दोनों टीम का अंक बराबर रहा. उसके बाद लॉटरी के माध्यम से हार जीत का फैसला हुआ .जिसमें आने वाला है फुटबॉल टीम विजेता एवं मंगल ब्रदर्स उप विजेता घोषित किया गया. पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा फुटबॉल पूरा विश्व का लोकप्रिय खेल है.खेल से शरीर स्वस्थ रहता है. इसमें खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है . उन्होंने कहा आज लोगों को कई तरह की बीमारियां हो रही है जिसके लिए व्यायाम करना काफी जरूरी है और फुटबॉल खेल खेलने से व्यायाम से हो जाती है . सभी लोगों को जरूर फुटबॉल खेल खेलना चाहिए बीमारियों दूर के साथ-साथ शरीर भी चुस्त एवं दुरुस्त रहता है . इस मौके पर विजेता एवं उपविजेता को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष अजीत लोहार ,उपाध्यक्ष शिवम दास, सचिव विशाल लोहार ,सूरज तांती, रिंकू महतो, कृष्ण लोहार, जितेन महतो ,शंभू लोहार समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top