Tata Kolhan Super League : टाटा कोल्हान सुपर लीग का प्रखंड स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0

ईचागढ़ - सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के शहीद अजीत,धनंजय महतो शिक्षा निकेतन चोगा मैदान में टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा सुपर चैंपियन लीग फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न उत्क्रमित मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालयों के अंडर 15 के 16 टीमों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न विद्यालयों के चार बालीका टीमों ने भी प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने प्रतिभा को प्रदर्शित किया। वहीं टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा शहीद अजीत, धनंजय महतो शिक्षा निकेतन चोगा के बालीका टीम को प्रथम पुरस्कार एक ट्राफी, जर्सी सेट व एक फुटबॉल,उप विजेता अनुग्रह नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय पिलीद के बालीका टीम को स्कूल बैग सेट व फुटबॉल, तीसरे व चौथे स्थान पर आए युएम एस कुईडीह व बरदाडीह टीम को एक एक फुटबॉल देकर पुरस्कृत किया गया।
 वहीं बालक वर्ग में प्रथम गौरांगकोचा , द्वितीय युएम एस बरदाडीह, त्रितीय जीनीएस क्लासेस मिलन चौक एवं चतुर्थ पुरस्कार चीमटीया को दिया गया। वहीं टाटा स्टील फाउंडेशन के मेघलाल महतो ने बताया कि टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से टाटा कोल्हान सुपर लीग का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चे बच्चियों का प्रतिभा को निखारने के लिए 10 वर्षों से कोल्हान के विभिन्न प्रखंडों में प्रतियोगिता आयोजित कर उन्हें पुरस्कृत भी किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के चैंपियन टीम को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सामिल किया जाएगा व जिला के चैंपियन टीम को कोल्हान स्तरीय खेल में प्रतिभागी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों में खेल भावना का विकास कर खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाना फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है। मौके पर प्रधानाचार्य क्षेत्र पती महतो, सुजीत दत्ता, कीरीटी महतो, चंदन कुमार महतो, गोपेश महतो कैलाश महतो,अनाथ महतो, निशिकांत महतो आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top