Swami vivekananda jayanti 2024 : उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर में स्वामी विवेकानंद की जयंती संपन्न ,

0

खरसावाँ : उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर में स्वामी विवेकानंद की जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस'के रूप में मनाई गई. मौके पर आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्वामी जी के चित्रपट पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. प्रभारी प्रधानाध्यापक बुधराम गोप ने कहा कि स्वामी जी ने1893 में अमेरिका के शिकागो शहर में आयोजित विश्व धर्म सम्मेलन में हिंदू धर्म का डंका वैश्विक फलक पर बजा दिया. उनके इस ऐतिहासिक वक़्तृता ने हिंदू धर्म के प्रति विश्व बिरादरी की धारणा ही बदल दी. उन्होंने भारतीय अध्यात्म और पाश्चात्य विज्ञान के समन्वय पर बल दिया. भारत को एक ऐसे उदार राष्ट्र के रूप में चित्रित किया जो सभी पंथों का सम्मान करता है. शिक्षक खिरोधर साहू ने कहा कि स्वामी जी ने रामकृष्ण मिशन आश्रम की स्थापना कर शिक्षा,चिकित्सा, वानिकी आदि क्षेत्रों में अपने विविध प्रकल्प चलाकर 'नर सेवा ही नारायण सेवा' के भाव को पुष्ट किया. छात्र अमृता महतो व रोहित मेलगांडी ने भी अपने विचार व्यक्त किए. स्वामी जी की जीवनी पर आधारित प्रश्न मंच का संचालन खुशबू प्रधान ने किया. स्वामी विवेकानंद विषयक पोट्रेट मेकिंग प्रतियोगिता में सातवीं की छात्रा मौसमी महतो अव्वल रही. इस अवसर पर विश्वजीत कुमार सतपथी,नूतन रानी,मनोज कुमार,महादेव मुंडा, जगन्नाथ प्रधान, रणवीर महतो, योगेंद्र महतो, गीता महतो, रेणुका महतो, कांति हाईबुरु व भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top