Purnima netralay news update: पुर्णिमा नेत्रालय द्वारा स्थानीय कर्मियों को प्रताड़ित करने पर कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

0

पिछले 20 वर्षो से संस्थान चल रहीं है परन्तु अब तक जॉइनिंग लेटर,सहित अन्य सुविधा से वंचित : खगेन महतो।

✍शशि भूषण महतो


चांडिल : कपाली के तामोलिया स्तिथ पुर्णिमा नेत्रालय में {भारतीय युक्त वशिष्ठ सेवा संघ} द्वारा संचालित संस्थान में स्थानीय नर्स,बस चालक,सफ़ाई कर्मीयो को अस्पताल प्रबंधक और कर्मचारियों के द्वारा अभद्र व्यवहार,शोषण एवं प्रताड़ित करने पर कर्मियों ने किया विरोध। घटना की शिकायत मिलने पर पहुंचे युवा समाजसेवी खगेन महतो।

 जानकारी देते हुए समाजसेवी खगेन महतो ने कहा अस्पताल कर्मियों,प्रबंधकों और हमारे स्थानीय कर्मियों के बीच बैठक में शामिल हुए,पिछले 20 वर्षो से संस्थान चल रहीं है परन्तु अब तक जॉइनिंग लेटर,वार्षिक वेतन में बढ़ोतरी,साथ ही विभिन्न प्रकार के समस्याओं से शोषित थे।दोनो पक्षों के बीच वार्ता हुए जिसमें 24 घंटा के अंदर सभी लोगो को जॉइनिंग लेटर,वार्षिक वेतन में बढ़ोतरी,सही समय में वेतन भुगतान करने की प्रबंधक से सहमति बनी।

हमारे स्थानीय कोई भी संस्थानों, कंपनियों में 75% हमारे लोग ही होंगे लेबर से लेकर उच्च स्तर के कर्मचारी तक मुझे इसके लिए जो भी कदम उठाना पड़े इसके लिए हमारे लोगो के साथ दिन रात तत्पर खड़ा हूं।मौके पर जिला परिषद् के प्रतिनिधि ओम प्रकाश लायक , सरवर आलम ,सुरेष महतो ,दिलीप महतो ,संतोष महतो,रेणु देवी,श्वेता कुमारी,लक्ष्मी कुमारी,अनीता महतो सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top