गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव को लेकर पहले दिन निकाली गई प्रभात फेरी , Prabhat Pheri was taken out on the first day of Prakash Utsav of Guru Gobind Singh Ji

0

रामगढ़ : 17 तारीख को साहब श्री गुरु गोविंद सिंह साहब जी का प्रकाश पर्व मनाने के लिए आज से रामगढ़ शहर में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से प्रभात फेरी आरंभ की गई है।संगत पियो पावल खंडेदार हुए जन्म सोहेला,निर्मल रसना अमीर पियो सदा सुहेले घर ले जियो, गोबिंद मिलन की एह तेरी बरिया, हम ऐसे तू ऐसा माधो हम ऐसे तू ऐसा आदि सब्दो से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया, कड़ाके की ठंड के बीच में भी संगत का उत्साह कम नहीं हो रहा था। आज की प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से सुभाष चौक होते हुए बिजुलिया मिलोनी क्लब होते हुए पुराने एक्सचेंज ऑफिस पर पहुंची प्रभात फेरी का स्वागत स्वर्गीय सरदार आज्ञाकार सिंह लांबा जी की सुपुत्री रविंदर कौर गया निवासी एवं समूह लांबा परिवार के द्वारा प्रभात फेरी मैं आई संगत का स्वागत किया गया, एवम निशान साहेब पर पुष्प की माला डाली,निशान साहेब की सेवा कुजु गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान सरदार हरदयाल सिंह चोपड़ा जी कर रहे थे गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से रोमी कौर छाबड़ा द्वारा रमिंद्र कौर जी को सरोपा देकर सम्मानित किया गया,प्रभात फेरी मै गुरूद्वारा के मीत प्रधान सरदार अमरजीत सिंह सैनी, रघुबीर सिंह छाबड़ा,जोगेंद्र सिंह जग्गी राजा कालरा, तेजिंदर सिंह सोनी, पपिंदर सिंह खंबे,त्रिलोचन सिंह जस्सल, हरजीत सिंह,इकबाल सिंह, कमल जस्सल,जसमीत कौर सोनी, सूमी जोली, गुरबख्श सैनी,मनमोहन सिंह लांबा, गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी गुरजीत सिंह, बबल छाबड़ा,सतपाल सिंह सलूजा बिट्टू लांबा कवल जीत सिंह लांबा नवलजीत कौर मल्होत्रा, लवली लांबा,बलविंदर कौर।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top