ब्याज का पैसा नहीं देने पर धमकी देने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,भेजा जेल ,Police arrested the accused who threatened for not paying interest money, sent him to jail

0

Chakradharpur - पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र में सुदखोरी धंधा खुलेआम चल रहा है. ऐसी है एक मामला सोमवार को प्रकाश में आया. जहां ब्याज का पैसा नहीं देने पर घर पर पहुंच कर आरोपी सुदखोर चक्रधरपुर चांदमारी निवासी लकी सिंह ने पीड़ित के घर में पहुंचकर धमकी दिया था. इसके बाद पीड़ित परिवार द्वारा चक्रधरपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया था. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर चांदमारी निवासी लकी सिंह ने किसी को सुद पर कुछ पैसा दिया था. इसके बाद पीड़ित ने धीरे-धीरे पैसा दे रहा था,लेकिन ब्याज का पैसा नहीं दिया तो सुदखोर लकी सिंह ने उसके घर पहुंच कर रंगदारी करने, धमकी देने एवं घर के दरवाजे पर लात मार चल गया था जिसके बाद पीड़ित काफी डर गया था.उसके बाद उसने आरोपी के खिलाफ चक्रधरपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया था.
 शिकायत के आधार पर पु०नि० सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार चक्रधरपुर के द्वारा प्राथमिकी अभियुक्त लकी सिंह चाँदमारी, के विरुद्ध चक्रधरपुर थाना में धारा 385/387/504/506 भा0द0वि0, एवं 05 झारखण्ड प्राईवेट मनी लैंडिग (प्रो०) एक्ट के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस ने लकी सिंह को इनके घर से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top