विधायक साविता महतो ने ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में किया पांच विकास योजनाओ का उद्घाटन, MLA Savita Mahato inaugurated five development schemes in Ichagarh block area.

0

28 लाख 62 हजार 7 सौ रुपये कि लागत से हुआ पांचो योजनाओं का निर्माण


ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में विधायक योजना से स्वीकृत पांच विकास योजनाओ का उद्घाटन मंगलवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत शिलापट्ट अनावरण कर किया। इस दौरान विधायक ने कहा पांचो योजनाओ का निर्माण 28 लाख 62 हजार 7 सौ रुपये से कराया गया। जिसमें नदीसाई पंचायत के नारों में सालो किस्टो के घर से निरो लायक के घर तरफ 450 फीट पीसीसी 5 लाख 99 हाजार 2 सौ रुपये, गुदढ़ी पंचायत के जाहेरडीह में मनोहर प्रमाणिक के घर से तालाब तक 3 सौ फीट पीसीसी का निर्माण 4 लाख 50 हजार रुपये, गौरांगकोचा पंचायत के प्रखंड कार्यालय के सामने बिरसा मुंडा चौक से कॉलोनी तक 550 फीट पीसीसी पथ का निर्माण 7 लाख 51 हजार रुपये, गौरांगकोचा गिड्डू मांझी के घर के नजदीक से जोहार मांझी तालाब तक 3 सौ फीट पीसीसी 4 लाख 29 हजार 5 सौ रुपये व सिलदा में रोहिण कर्मकार के घर से नेहला मांझी के घर तक 450 फीट पीसीसी पथ का निर्माण 6 लाख 33 हजार रुपये कि लागत से कराया गया। विधायक ने कहा ग्रामीणों का मांग को देखते हुए उक्त सभी योजनाओं का निर्माण कराया गया है। योजना का निर्माण से ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकू महतो, अंचल अधिकारी दीपक प्रसाद, प्रमुख गुरुपोदो मार्डी, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, पशुपति बागची, गणपति कैवर्त, सपन सिंहदेव, पंचान्न पातर, सुधीर उरांव, शनिक मांझी, किसुन किस्कु, अमित सिन्हा, विभीषण महतो, गोविन्द बेसरा, इंद्रजीत सोरेन समेत आदि काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top