जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई नगर निकाय अंतर्गत योजना चयन समिति की बैठक , The meeting of the planning selection committee under the municipal body was held under the chairmanship of District Magistrate cum Deputy Commissioner Shri Manjunath Bhajantri.

0

तीनों नगर निकास से 2500 से ज्यादा योजनाओं का रखा गया प्रस्ताव, समिति ने किया अनुमोदन

समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में नगर निकाय अंतर्गत योजना चयन समिति की बैठक आहूत की गई। माननीय विधायक जमशेदपुर पूर्वी श्री सरयू राय, माननीय मंत्री सह विधायक जमशेदपुर पश्चिम के विधायक प्रतिनिधि व माननीय सांसद जमशेदपुर के प्रतिनिधि, एसडीएम धालभूम श्री पीयूष सिन्हा, नगर निकायों के पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए।     

बैठक में माननीय सांसद एवं माननीय विधायकगण द्वारा अनुशंसित तथा आम नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर चर्चा किया गया जिसे समिति द्वारा अनुमोदन दिया गया । अनुमोदित योजनाओं में नागरिक सुविधा संबंधी सड़क निर्माण( शहरी परिवहन व्यवस्था), जलापूर्ति, चापाकल की मरम्मती, डीप बोरिंग, स्ट्रीट लाईट एवं हाई मास्ट लाईट की वार्षिक मरम्मती, सड़क चौड़ीकरण, नाली निर्माण, पाइपलाईन बिछाने का कार्य, पीसीसी पथ का चौड़ीकरण एवं निर्माण, आरसीसी कलवर्ट निर्माण, पेवर्स ब्लॉक सड़क अधिष्ठापन, खाली भूखंड का सौंदर्यीकरण, विवाह मंडप का निर्माण, खाली भूखंड पर चहारदीवारी निर्माण, पुल का निर्माण आदि शामिल हैं । जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा सभी स्वीकृत योजनाओं को जल्द से जल्द प्रशासनिक स्वीकृति एवं अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने का निर्देश नगर निकाय के पदाधिकारियों को दिया गया जिससे समयबद्ध रूप से योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा सके ।  

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top