medical check up camp : सीआरपीएफ 60 बटालियन ने सोनुआ में लगाया चिकित्सा जांच शिविर, जांच के बाद दिए गए दवाई ,

0

सीआरपीएफ आम जनता के सुख-दु:ख में हमेशा सहभागी निभाते हैं: कमांडेंट


Chakradharpur - सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट अम्बुज मुथाल के दिशानिर्देशानुसार सोमवार को एफ/60 बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सोनुआ में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बटालियन के डॉ दीपक चिकित्सा अधिकारी, अनुमंडल अस्पताल, चक्रधरपुर के डॉ शायरा बानों स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा इस संस्थान गैर सरकारी संस्थान के पैरा मेडिकल स्टॉफ द्वारा सहयोग किया गया। शिविर में ग्रामीण क्षेत्र के भारी संख्या में महिलाओं, वृद्धजनों एवं बच्चों ने स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित होकर खून की जाँच कर आवश्यक दवाईयाँ उपलब्ध करवाई गई. मौके पर कमांडेंट अम्बुज मुथाल ने स्थानीय निवासियों, युवाओं एवम् बच्चों को नक्सल के दुष्प्रभावों के बारे में तथा जीवनशैली को बेहतर बनाने हेतु संबोधित किया. उन्होने बताया कि सीआरपीएफ के द्वारा लगातार सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते है और आगे भी किये जायेंगे। ऐसे कार्यक्रमों का उद्‌देश्य बल के सदस्यों एवं ग्रामीणों के बीच समन्वय स्थापित करना और सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण करना है.सीआरपीएफ आम जनता के सुख-दुख में हमेशा सहभागी रहती है और उनकी मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है।स्वास्थ्य शिविर में ग्राम के गणमान्य लोग, स्थानीय पुलिस उपस्थित रहें तथा सोनुआ एवं आसपास के क्षेत्र के बड़ी संख्या में ग्रामीण लाभान्वित हुए तथा इस प्रकार के मानवीय सद्‌भावना के कार्य के लिए सभी भागीदारों का धन्यवाद दिया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top