Kandra news update: जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे कांड्रा, हाट बाजार परिसर का किया निरीक्षण, कहा :बाजार की स्थिति काफी दयनीय , जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो भी रही उपस्थित

0


कांड्रा हाट में बना शेड जो काफी जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा अपनी टीम के साथ निरीक्षण करने पहुंचे.स्थानीय समाजसेवी प्रकाश कुमार राजू ने इसे गंभीरता से लेते हुए झारखंड सरकार का ध्यान आकर्षित करवाया था
इसमें एक प्रतिलिपि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा को भी दी थी जो कृषि मंत्री बादल पर पत्रलेख को समर्पित थी
आज सोनाराम बोदरा अध्यक्ष जिला परिषद ,मधुश्री महतो उपाध्यक्ष जिला परिषद, पिंकी मंडल सदस्य जिला परिषद सदस्य ने कांड्रा हाट बाजार में आकर यहां की स्थिति को देखा और इस पर जल्द से जल्द सचिव झारखंड सरकार कृषि एवं उपायुक्त सरायकेला खरसावां से मिलकर इस पर त्वरित कार्रवाई हेतु कहा है. आने वाले दिनों में हम देखेंगे की कांड्रा बाज़ार की स्थिति की कायाकल्प होने की संभावना दिख रही है. इधर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा के आने पर कांड्रा बाजार के दुकानदारों में खुशी की लहर देखी जा रही है. इस संबंध में प्रकाश कुमार राजू ने कहा कि जिला परिषद अध्यक्ष का कदम काफी सराहनीय है अब उम्मीद है कि
यहां बाजार में नाली, बाजार में बने पुराने शेड की मरम्मती होगी और नए शैडो का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि बाजार में फ़ेबर ब्लॉक की सड़क बॉक्स टाइप चबूतरा और एक हाई मार्क्स लाइट जो बाजार के बीचो-बीच स्थापित किया जाना अति आवश्यक है. इस बाबत पिंकी मंडल ने कहा कि 6 जनवरी को जो बोर्ड की बैठक होगी इसमें उनके द्वारा इन सभी मुद्दों को बारीकी से रखा जाएगा

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top