झामुमो प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह का हुआ आयोजन , JMM block level workers conference cum meeting organized

0


ईचागढ़- -सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के चीमटीया सीता पांज मेला मैदान में शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा का ईचागढ़ प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन का अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव ने किया। वहीं संचालन हृदय रंजन महतो ने किया। कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं का वनभोज भी किया गया। कार्यकर्ताओं ने कहा हेमंत है तो हिम्मत है, हेमंत हम तुम्हारे साथ है। कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह में झारखंड सरकार द्वारा किया जा रहा आबुआ आवास योजना, 50 वर्ष से पैंशन योजना, ऋण माफी, खतीयान आधारित स्थानीय नीती , ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में विधायक के प्रयास से दो दर्जन सड़कों का प्रशासनिक स्वीकृति सहित सरकार द्वारा किया जा रहा विकास कार्यों को घर घर पहुंचाने, लोगों को सरकार व विधायक द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को अपील किया गया। वहीं संगठन में नये व युवा वर्ग को शामिल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने को लेकर चर्चा किया गया। नये साल में अधिक जोश व उमंग के साथ कार्यकर्ताओं को संगठन को ओर अधिक मजबूती प्रदान करने पर विचार किया गया। वहीं केन्द्रीय सदस्य पप्पू वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड सरकार को साजिश के तहत अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे कार्यकर्ताओं को ओर अधिक संगठित होकर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बीपक्ष का हर तोड़ का जबाब देने के लिए झामुमो कार्यकर्ता तैयार है। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है और कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि सरकार की 4वर्ष की उपलब्धियों से विपक्ष घबरा गई है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर अस्थिर करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता व जनता आने वाले आसन्न लोकसभा व विधानसभा चुनाव में इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। मौके पर प्रखंड सचिव अभय यादव,पंचानन पातर , हरेन्द्र नाथ महतो, अघोर महतो,नरेन गोप, अमित सिन्हा, पशुपति बागची सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top