"रामगढ़ के नगर परिषद क्षेत्र में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की बैठक में बड़ा समर्थन, महिलाओं ने भी बढ़ाया हिस्सा" ,JBKSS

0

झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति इकाई रामगढ़ के नगर परिषद क्षेत्र के 26 नम्बर वार्ड , कैथा मे कमेटी विस्तार हेतु पाणेश्वर कुमार की अध्यक्षता एवम संचालन सतेंद्र कुमार के द्वारा किया गया । इस बैठक में जिला कोर कमेटी सदस्य, प्रखंड कोर कमेटी सदस्य, पंचायत कमेटी सदस्य तथा ग्रामीण सदस्य उपस्थित हुए । इस बैठक में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । संगठन विस्तार के मजबूती को लेकर आवश्यक विचार विमर्श की गई। इस संगठन मे सभी समुदायो के लोगों को जोड़ने पर विशेष बल दिया है। टाइगर जयराम महतो के विचारों को जन जन तक पहुंचाने की जरूरत है । झारखण्ड का विकास टाइगर जयराम महतो के हाथों ही संभव है, क्योंकि अन्य दल से लोगों का मन ऊब चुके हैं। वर्तमान परिवेश की राजनीति में नवजवान लड़के, महिलाएं, छात्र, बूढ़ा, बुजुर्ग सभी वर्ग के लोगों की उम्मीद है टाइगर जयराम महतो । नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर 26 में संरक्षक लोकनाथ महतो,अध्यक्ष पद हेतु लोकनाथ महतो,उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार महतो सचिव राजेंद्र महतो,सह सचिव इंद्र नाथ महतो,कोषाध्यक्ष अमित कुमार महतो,संगठन सचिव शिबू कुमार महतो,मिडिया प्रभारी मिथुन कुमार महतो, टिंकू पटेल तथा महिला मोर्चा से संरक्षक मोनिका कुमारी, अध्यक्ष प्रमिला कुमारी, उपाध्यक्ष मालती देवी, गुड़िया देवी, सचिव अंजनी देवी, सह सचिव पियासो देवी, रेणु कुमारी, कोषाध्यक्ष अमिता देवी , मिडिया प्रभारी तिलेश्वर देवी, मनिता देवी को सर्व समिति से बनाया गया है।इस बैठक में मुख्य रूप से पाणेश्वर महतो, डब्लू महतो, पिंटू पटेल, कुलदीप महतो, झानों देवी, सुचित्रा देवी, दुलारी देवी, सुचित्रा देवी, दुलारी देवी, संजू देवी, सरिता देवी, बसंती देवी, सीमा देवी, प्रभा देवी, गीता देवी, रुक मिनी देवी, सुकेंद्र कुमार, राजेश महतो, नितेश कुमार, तुलेश्वर महतो के अलावा सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top