Jamshedpur news update : जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कलेक्ट्रेट में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का किया शुभारंभ, ईआरओ, ए ईआरओ रहे मौजूद

0


लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर कलेक्ट्रेट परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनीष कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केंद्र का शुभारंभ किया। मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री राजीव रंजन, निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री दीपू कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह मौजूद रहीं। इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा ईवीएम से मतदान की प्रक्रिया तथा वीवीपैट मशीन के बारे में बताया गया। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 को देखते हुए जिला मुख्यालय (कलक्ट्रेट) और सभी प्रखंड मुख्यालयों पर ईवीएम डिमॉन्सट्रेशन सेंटर की स्थापना की गई है। इन केंद्रों पर कोई भी मतदाता ईवीएम संबंधी प्रक्रिया को जान और समझ सकते हैं। ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र पर तैनात कार्मियों द्वारा ईवीएम के संचालन और मतदान की प्रकिया से अवगत कराते हुए हैंड्स ऑन डिमॉन्सट्रेशन भी कराया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र निर्वाचन की घोषणा तक संचालित रहेगा।

समाहरणालय कर्मी एवं आमजनों ने ईवीएम डेमिनस्ट्रेशन केंद्र पर मतदान प्रक्रिया का लिया अनुभव


ईवीएम प्रदर्शन केंद्र पर पहुंचकर समाहरणालय कर्मी एवं अन्य लोगों ने ईवीएम के संचालन का डिमॉन्सट्रेशन लेकर मतदान प्रकिया का अनुभव लिया। वीवीपैट मशीन के जरिए उनको बताया गया कि वो जिस भी सिंबल का वोट दबा रहे हैं, उनकी पर्ची वीवीपैट मशीन पर आती है। मतदाता उस पर्ची को देखकर अपने मतदान के सत्यापन की पुष्टि कर सकता है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top