जमशेदपुर अब बन गया है स्थानीय भाषाओं की फिल्म नगरी,Jamshedpur has now become a local language film city

0


चांडिल : स्थानीय भाषाओं की सिनेमाओं की बाजार अब विस्तृत होते जा रहा है। कोल्हान के मनभावन प्राकृतिक सौंदर्य फिल्म निर्माताओं के लिए काफी पसंदीदा लोकेशन है। यहां के खूबसूरत पर्वत श्रृंखला, हरा भरा वादियां, नदी, झरने आदि प्राकृतिक दृश्य फिल्म एवं विडियो एलबॉम निर्माण के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। निर्माताओं की बजट में काफी कमी आई है। जमशेदपुर शहर में भी सैकड़ों हाइटेक लोकेशन मौजूद है। जिसके कारण जमशेदपुर शहर भी अब स्थानीय भाषाओं की फिल्म नगरी बन गया है। यदि राज्य सरकार अन्य राज्य सरकार की तरह सहयोग करें तो निश्चित रूप से यहां के फिल्म निर्माता, निर्देशक, अभिनेता, अभिनेत्री और इस व्यवसाय से जुड़े अन्य कलाकारों को रोजगार का स्रोत उपलब्ध होगा। साथ ही स्थानीय दुकानदारों की रोजगार में वृद्धि होगी।

मोनिकागुनु फिल्म्स बैनर तले 'मिलनेर बेला' राड़ बंगला फिल्म का फिल्मांकन की जायेगी 

जमशेदपुर के मोनिकागुनु फिल्म्स के बैनर तले राड़ बंगला भाषा में 'मिलनेर बेला' फिल्म का निर्माण किया जा रहा जायेगा। इस फिल्म का ओटीटी पार्टनर मेरा टीवी हैं। फिल्म का निर्माता सूरज सिंह, निर्देशक उदय सिंह एवं सह निर्माता मनीष कुमार सिंह हैं। निर्देशक उदय सिंह ने बताया कि इस फिल्म में पुरुलिया इंडस्ट्री के ग्लैमर क्वीन अभिनेत्री मोनिका सिंह और सुपरस्टार कैलाश जैक्शन का जोड़ी को पहली बार परदे पर उतारा जा रहा है। साथ ही धनबाद के कॉमेडियन सूरज एवं पुरुलिया के कलाकार इस फिल्म में काम कर रहे हैं। फिल्म का शूटिंग 20 जनवरी से जमशेदपुर व आसपास के विभिन्न लोकेशन किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top