Golden Ox School : गोल्डन आक्स स्कूल में लगा विज्ञान प्रदर्शनी, नन्हे बच्चों ने दिखाया आपने प्रतिभा

0

गोल्डन आक्स स्कूल दंदासाई में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि ओम प्रकाश सिंह एवं एस षाड़ंगी ने दीप जलाकर प्रदर्शनी का किया। अतिथियों ने कहा कि वर्तमान में विज्ञान के क्षेत्र में हाईटेक का जमाना है. इसमें बच्चे भी अपने-अपने स्तर से नई-नई तकनीक का उपयोग करके आगे बढ़ रहे हैं. जिसकी जितनी भी सराहना की जाए कम हैं. प्रदर्शनी में बच्चों ने वाटर डिस्पेंसर, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर सिस्टम,स्मार्ट स्ट्रीट लाइट, वाटर साइकल, फ्रेंडली पावर हाउस, ग्रीन सिटी, हार्ट वर्किंग माडल, आदि माडल प्रस्तुत किये. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्या सीमा प्रजापति ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच का बढ़ावा देना है। प्रशासक पवन सोंथालिया ने बताया कि बच्चे देश के भविष्य हैं इस लिहाज से बच्चों की प्रतिभा को निखारना हमारा एक मात्र उद्देश्य है। अन्य शिक्षकों ने बताया कि बच्चों की रूचि के हिसाब से बच्चों के प्रोजेक्ट में उन्होंने भी काफी मेहनत की है। बच्चों को पर्यावरण का ध्यान रखते हुए माडल तैयार करने को कहा गया था। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राजेश शर्मा, मनोज चौधरी, कार्तिक गुप्ता, सच्चिदांनद भी उपस्थित होकर बच्चों के प्रोजेक्ट का अवलोकन किया एवं उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में शिक्षक कुंदन राय, पार्वती देवी, दीप्ति बर्मन, अंजना अधिकारी, कीया, सेजल, कल्याणी, अमृता, रंजू, रश्मि, रूपाली, सिपरा, सारा आदि समेत काफी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top