Chakradharpur news update :नक्सल प्रभावित क्षेत्र में घर में सो रहे वृद्ध दंपत्ति पर कुल्हाड़ी से हमला, पत्नी की मौत, पति गंभीर रुप से घायल , जांच में जुटी पुलिस

0


 --ADVERTISEMENT--

Chakradharpur news update : पश्चिमी सिंहभूम जिला के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कराईकेला थाना क्षेत्र के भालुपानी पंचायत के गितिउली गांव में घर में सो रहे वृद्ध दंपत्ति पर अज्ञात लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.इस घटना में वृद्ध महिला की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसका इलाज चल रहा है. इधर सूचना मिलने के बाद कराईकेला पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कराईकेला थाना क्षेत्र के गितिउली गांव निवासी मारकस मुंडू अपने घर में पत्नी शांति मुंडू के साथ सोया हुआ था. घर में उसकी बेटी भी मौजूद थी. शनिवार रात तीन-चार लोग मारकस मुंडू के घर पहुंच गए और मारकस मुंडू के साथ मारपीट करने लगे. इस बीच बचाव के लिए पहुंची मारकस मुंडू की पत्नी शांति मुंडू पर अज्ञात लोगों ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई.महिला की मौत होने के बाद घटना को अंजाम देने वाले सभी लोग भाग गये. जबकि इस घटना में घायल मारकस मुंडू गंभीर रुप से घायल हो गए.

 --ADVERTISEMENT--

जबकि दूसरे कमरे में सो रही उसकी बेटी बच गई. रविवार को दिन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना कराईकेला थाना को दी. इतना मिलते ही घायल मारकस मुंडू को ईलाज के लिए चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल भर्ती किया गया.जहां से बेहतर ईलाज के लिए चाईबासा के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण रविवार शाम तक पुलिस गितिलिपि गांव नहीं पहुंच सकी थी.जिसके कारण महिला का शव घर में ही पड़ा है. पुलिस सोमवार को गांव जाएगी. इधर संबंध में
कराईकेला थाना प्रभारी दीपक क्रिएशन ने कहा कि जमीन विवाद या डायन को लेकर घर पर हमला किया किया गया होगा. जिससे महिला की मौत हों गया है. मृतका के पति से पूछताछ के दौरान वे नहीं बता पा रहे हैं कि किन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी गई है. जल्दी जांच पड़ताल करने के बाद मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top