राजेश कुमार चौधरी के खिलाफ आजसू नेता रमेश मुंडा की चेतावनी: उन्होंने कहा सरकार गलत काम करने वालों को बचा रही है , AJSU leader Ramesh Munda's warning against Rajesh Kumar Chaudhary: He said the government is protecting those who do wrong.

0

राँची, 6 जनवरी 2024: झारखंड के आजसू नेता रमेश मुंडा ने राजेश कुमार चौधरी, प्रधानाध्यक्ष आवासीय बालिका उच्च विद्यालय, तमाड़ पर कार्यवाही नहीं की जाने की आलोचना की है। मुंडा ने सरकार को गलत काम करने वालों को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि कार्रवाई नहीं होती, तो आजसू पार्टी करेगी आंदोलन।

रमेश मुंडा ने बताया कि राजेश कुमार चौधरी ने 20 दिसंबर 2023 को ही सभी छात्रों को जानबूझ कर छुट्टी दे दी थी, जबकि सरकारी छुट्टी 24 दिसंबर से थी। मुंडा ने आरोप लगाया कि राजेश कुमार चौधरी के खिलाफ अभिलंब कार्यवाही के लिए विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा गया था, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।

आजसू नेता ने कहा कि यदि सरकार इस मामले में कार्रवाई नहीं करती है, तो पार्टी आंदोलन करेगी और न्याय की मांग करेगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top