कुंआ में गिरा हाथनी को रेस्क्यू टीम 24 घंटे से निकालने में कर रहे जद्दोजहद , Rescue team has been struggling for 24 hours to rescue the elephant that fell in the well.

0

ईचागढ़, सरायकेला - सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह थाना क्षेत्र के अंडा गांव में हथनी को कुएं से सुरक्षित निकालने को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। 30 फीट गहरा सुखा कुआं से निकालने में वन विभाग जहां जद्दोजहद में लगे हुए हैं वहीं लोगों का हुजूम भी हाथन को कुएं से सुरक्षित निकालने का बेसब्री से इंतजार करना पड़ रहा है । वन विभाग जेसीबी मशीन लगाकर रेस्क्यू कर निकालने में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि हाथनी कुएं में गिरने से चोटील हो गया है। मालूम हो कि बुधवार की देर शाम को हाथीयों का बंगाल की ओर अपना रूख करते हुए जा रहा था। वहीं एक हाथनी झुंड से बीछुड़ गया और भटककर अंडा गांव पहुंची और गांव के पास एक सुखा कुंए में गीर गयी । कुंआ में हाथनी गिरने से ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग देर रात से ही हाथनी को कुंआ से उठाने का जद्दोजहद में जुट गए हैं। बुधवार रात से गुरुवार को दो जेसीबी मशीन लगाकर कुआं से रास्ता बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। चुंकि कुआं करीब 30 फीट गहरा है। वन विभाग द्वारा जेसीबी मशीन से 30 फीट गढ्ढा 25 फीट चौड़ा और 70 फीट लम्बा कुआं से रास्ता का निर्माण करा रहे हैं। देर शाम तक रात होने को कुछ ही समय बचा हुआ है, मगर अभी तक हाथनी को कुंआ से सही सलामत बाहर निकालने में सफलता नहीं मिली है। कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। बताया जा रहा है कि गहरे कुएं में गिरने से हाथनी अस्वस्थ हैं और 24 घंटे तक कुएं के अंदर रहने से ओर स्वास्थ्य खराब हो रहा है। हांलांकि चिकित्सकों का देखभाल में एक्स्पर्टों का टीम हाथनी को सुरक्षित निकालने में लगे हुए हैं। वहीं रेंजर मैनेजर मिर्धा ने बताया कि जमीन के सतह पर कुंआ है, जिससे हाथनी जाते हुए कुंआ को अनुमान नही कर पाने से कुआं में गीर गया है। उन्होंने कहा कि सुचना मिलते ही हाथनी को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाथनी को सुरक्षित निकाला जा रहा है और इसे दलमा अभ्यारण्य ले जाकर इलाज कराया जाएगा । उन्होंने कहा कि इसके लिए एक्स्पर्ट लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि 70 फीट लम्बा गढ्ढा बनाकर रास्ता बनाने में समय लग रहा है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top