माताजी आश्रम द्वारा आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ का परिणाम घोषित,,, पुरस्कार वितरण 12 जनवरी को,,,Result of cultural competitions organized by Mataji Ashram declared, prize distribution on 12th January,

0

वीर संन्यासी स्वामी विवेकानंद जी की 161 जयंती के पूर्व संध्या पर विगत 7 जनवरी को माताजी आश्रम हाता में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमें कुल 20 विद्यालय और महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।प्रतियोगिताओ का परिणाम घोषित कर दिया गया है जो निम्न प्रकार है,,,
कविता आबृत्ति प्रतियोगिता में एक से पांच वर्ग के लिए
प्रथम,,अरित्र मंडल,
द्वितीय, दीप साहू,
तृतीय,हितेश मंडल
चतुर्थ,,,.ईशानी महाकुड़ और सुप्रिया मंडल और पंचम मानदीप मंडल।
चित्रांकण प्रतियोगिता में एक से पांच वर्ग के लिए प्रथम,जयजीत मंडल,
द्वितीय,रुचिता कुमारी महुरी,तृतीय,ईशा मंडल 
और नुपुर गोप,
चतुर्थ,,भव्या महेष्वरी और प्रियंकी महेष्वरी।
चित्रांकण प्रतियोगिता में 6 से 8 वर्ग के लिए,
प्रथम,जयदीप मंडल,
द्वितीय,,, श्रवण सरदार,
तृतीय,,,शिला महतो।
लेख प्रतियोगिता में 6 से 8 वर्ग के लिए,प्रथम,,,रिंकी ज्योतिषी,द्वितीय, संचिता ज्योतिषी,तृतीय,विशु साहू, और पुष्पिता मंडल।
 लेख प्रतियोगिता में 9 से ऊपर वर्ग के लिए,प्रथम,,पूजा महतो,
द्वितीय, स्नेहा साहू,
तृतीय,विशाल बियानी और रानी कुमारी।
संगीत प्रतियोगिता में 6 से 8 वर्ग के लिए,, प्रथम,मौमिता मंडल, द्वितीय,सिध्दार्थ मंडल,तृतीय,पूनम मंडल,
चतुर्थ, भूमिका हांसदा।
संगीत प्रतियोगिता में 9 से ऊपर वर्ग के लिए,
प्रथम,निकिता ज्योतिषी,द्वितीय,,दीक्षिता मंडल,तृतीय,,,कमल मिश्रा,चतुर्थ,दिनेश साहू।भाषण प्रतियोगिता में 9 से ऊपर वर्ग के लिए,,
प्रथम,,पूजा रानी महतो,द्वितीय,अंकिता ज्योतिषी,तृतीय,,, नीरज ज्योतिषी।
साधारण ज्ञान प्रतियोगिता में साधारण वर्ग के लिए,,,प्रथम,,दिनेश साहू,द्वितीय, रीतू गोप,
सुष्मिता सरदार,
चतुर्थ,, कमल मिश्रा,पंचम,,सृजन दास। 
    निर्णायक मंडली में शंकर चंद्र गोप,विस्वामित्र खंडायत, कृष्ण मंडल,कमल कांति घोष, सुधांशु शेखर मिश्रा, सुदीप मुखर्जी,रेवा गोस्वामी,बीथिका मंडल, सुनील कुमार दे आदि सहयोग किया।उक्त सभी सफल प्रतिभागियो को आगामी 12 जनवरी 2024 शुक्रवार को सुबह 11 बजे विवेकानंद जयंती समारोह में माताजी आश्रम में पुरस्कृत किया जायेगा।हर वर्ष यह पुरस्कार सुभाष संस्कृति परिषद जमशेदपुर की ओर से दिया जाता है।उसदिन विवेकानंद साजो प्रतियोगिता और विवेकानंद जीवनी से संबंधित प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता भी होगी।सभी प्रतिभागियों को 12 जनवरी को उपस्थित होने के लिए माताजी आश्रम की ओर से सादर निमंत्रण दिया जा रहा है उक्त जानकारी आश्रम के सचिव राजकुमार साहू ने दी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top