बुड़े मां बाप का एकलौता सहारा को ही छीन लिया जंगली हाथी ने , Sahara, the only son of her elderly parents, was snatched away by a wild elephant.

0

आक्रोशित ग्रामीणों ने मचाया बवाल 

ईचागढ़ - सरायकेला खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के तिरूलडीह थाना अन्तर्गत बंकारकुड़ी गांव में रविवार की अहले सुबह करीब 6 बजे शौच पर गए एक 32 वर्षीय ग्रामीण को पटक-पटक कर मारा , जिससे ग्रामीण गणेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सुचना मिलते ही वन क्षेत्र पदाधिकारी मैनेजर मिर्धा, तिरूलडीह थाना प्रभारी चित्ररंजन कुमार दलवल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल वन विभाग द्वारा 50 हजार रुपए अग्रीम मुआवजा राशि परिजनों को दिया एवं लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। हाथी द्वारा जान से मारने की सुचना मिलते ही आस पास के ग्रामीण जुट कर वन विभाग के लापरवाही का आरोप लगाते हुए गुस्सा का इजहार किया व घंटों वन विभाग के पदाधिकारियों को घेर कर विरोध किया। वहीं मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विनोद राय व जेवी के एस एस नेता गोपेश महतो ने वन क्षेत्र पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए हाथी को क्षेत्र से भगाने, बेसहारा बुढ़े मां,बाप का उचित व्यवस्था करने, पीएम आवास व शौचालय तत्काल देने व गांव के आस पास झाड़ियों को साफ कराने का मांग किया। विनोद राय ने अपने स्तर से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहयोग भी किया। बुड़े मां बाप का एक मात्र सहारा को ही हाथी ने छीन लिया। मिली जानकारी के अनुसार कई दिनों से कुकड़ु क्षेत्र में एक झुंड से बिछड़े हाथी डेरा जमाया हुआ है। सुबह जब गणेश कुमार शौच के लिए गांव के पास तालाब में गया तो झाड़ी से हाथी निकल कर उसे पटककर जान से मार डाला। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। हाथी को क्षेत्र से भगाने का ग्रामीणों ने वन विभाग से गुहार भी लगाया था,मगर वन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से लोग काफी आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों को काफी समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हुए व लाश को उठाने दिया। वहीं विनोद राय व गोपेश महतो ने कहा कि वन विभाग हाथीयों का उत्पात को रोकने का कोशिश करें। उन्होंने कहा कि हाथी जोन के रूप में चिह्नित कर गांवों में आने से हाथीयों को रोके , अन्यथा सड़क से सदन तक आंदोलन करते हुए वन विभाग के कार्यालय को बंद कर दिया जाएगा। मौके पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष अशोक साव, 20 सुत्री उपाध्यक्ष नव किशोर हांसदा, सदस्य बीपत्तारण महतो, मुखिया चित्त सिंह मुण्डा, उप मुखिया त्रिभुवन कुमार,गोराचांद सिंह मुण्डा,समाज सेवी सह जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील महतो, इंन्द्रजीत महतो आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top