हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि सर्दी के मौसम में गरीब लोगों को यथासम्भव मदद करे: Deenbandhu Poddar

0

-इस कंपकपाती ठंड में सांसद ने कंबल का वितरण कर पुण्य का काम किया है

रजरप्पा - चितरपुर प्रखंड के चितरपुर पूर्वी पंचायत में हजारीबाग लोकसभा सांसद जयंत सिन्हा के निर्देशानुसार गरीब, असहाय, वृद्धजनों के बीच कंबल वितरित किया गया. इस दौरान कंबल पाकर गरीब-गुरबा लोग काफी खुश हुए। लोगों ने कहा कि इस कंपकपाती ठंड में सांसद ने कंबल का वितरण कर पुण्य का काम किया है। इससे गरीबों का कल्याण होता है। कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि दीनबंधु पोद्दार, जिला किसान मोर्चा महामंत्री रामकृष्ण दुबे, भाजपा युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष मिथलेश तिवारी, रामगढ़ जिला मंत्री एवं जिला सोशल मीडिया प्रभारी वासुदेव प्रजापति मौजूद थे. मौके पर सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि गरीब मजलूमों की मदद करना सबसे बड़े पुण्य का काम है और हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि सर्दी के मौसम में गरीब लोगों को यथासम्भव मदद करें। उन्होंने कहा कि जबसे केंद्र में भाजपा सरकार आई है, तभी से सरकार लगातार गरीबों की मदद कर रही है। इस दौरान मरचू देवी, मंदिरी देवी, हरखु महतो, दीपक केवट, लुरचमा देवी, सामिया देवी, सुगनम केवट, धनपत प्रजापति, शीला देवी, मंगरी देवी, लीला देवी, भोला कुमार, फूलों केवट, खिरियां देवी, प्रिया देवी, बद्री कुम्हार, भंदू कुम्हार, किटका केवट, हेमू देवी, प्रेमिका देवी, रूबी देवी, रोशनी देवी, सीता देवी, राहुल, भुकली देवी आदि लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top