बूढ़ा ठाकुर विकास ट्रस्ट ने भगवान बिरसा मुंडा का मूर्ति तोड़ने वाले पर कारवाई का किया मांग ,Budha Thakur Vikas Trust demands action against the person who broke the idol of Lord Birsa Munda

0


ईचागढ़ -- सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड के गौरांगकोचा स्थित गिड्डू होटल के सामने बूढ़ा ठाकुर विकास ट्रस्ट के द्वारा पत्रकार सम्मेलन का आयोजन कर भगवान बिरसा मुंडा का अज्ञात असमाजिक तत्वों द्वारा मुर्ती क्षतिग्रस्त करने वालों पर कार्रवाई करने का मांग किया है। बुढ़ा ठाकुर विकास ट्रस्ट का अध्यक्ष डॉक्टर भूषण चंद्र मुर्मू के अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। जिसमें विगत 9 दिसंबर 2023 को ईचागढ़ प्रखंड परिसर में ट्रस्ट द्वारा लगाए गए भगवान बिरसा मुंडा के मूर्ति को कई असामाजिक तत्व द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया । वहीं डाक्टर भूषण चन्द्र मुर्मू ने कहा कि अज्ञात असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकू महतो को सूचना दिया गया एवं अंचल अधिकारी सह थाना प्रभारी ईचागढ़ से उचित कार्रवाई हेतु अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि हर हाल में अज्ञात असमाजिक तत्वों का पता लगाकर प्रशासन कठोर कार्रवाई करें । उन्होंने कहा कि जल्द ही क्षेत्र के सहयोग से नया मुर्ती भी स्थापित किया जाएगा । उक्त कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से उपस्थित समाजसेवी मुर्तेज अंसारी ने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा का मुर्ती को बीखंडीत करने वालों पर कार्रवाई हो । इस तरह का घिनौना हरकत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मनोरंजन महतो , झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव , रंजीत टुडू , खगेन महतो , परीक्षित महतो , कृष्ण स्वरूप बनर्जी , मनोहर कैबर्त आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top