स्वीकृति के सतरह माह से दूसरों के खाते जा रही विधवा पेंशन। लाभुक गरीब विधवा के हाथों में फूटी कौड़ी नहीं। पीड़िता को लेकर जिला कार्यालय पंहुचे पोटका के पूर्व जिलापार्षद

0

ज्ञात रहे पोटका प्रखंड के आसनबनी पंचायत स्थित तिलामुडा गांव के लखनडीह टोला के रहने वाली असहाय विधवा सुरु बूढ़ी भकत के पति - स्व.कोकिल भकत के मृत्यु के उपरांत से स्वीकृत वर्ष 2022 से आज तक सतरह माह का पेंशन राशि कार्यालय के त्रुटि से लाभुक के बैंक खाता की अंतिम तीन डिजिट गलत दर्ज किए जाने के कारण इनके बैंक खाते के बजाय दूसरों के खाते में इनके पेंशन राशि जाता रहा है। आज पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल द्वारा पीड़िता को जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालय लाकर विषय संबंधित आवेदन दिया गया। सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी के अनुपस्थिति में संबंधित सहायक द्वारा आश्वस्त किया गया की अविलंब पत्र के माध्यम से संबंधित बैंक को दिशा निर्देश देकर गलत बैंक खाता से पेंशन राशि की रिकवरी करवा कर पीड़िता के खाते में स्थानातरण करवा दिया जाएगा। अंतत: पीड़िता आश्वस्त हुई । अभी राशि प्राप्ति की इंतजार रहा।
आज श्रीमंडल के साथ पीड़िता के अलावे समाज सेवी तापस कुमार गोप भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top