चांडिल में 100 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों के बीच संपत्ति का वितरण , Distribution of property among villagers under 100 day outreach program in Chandil

0

मुख्य मुद्दा:

•अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति, चांडिल द्वारा ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय में सशक्तिकरण शिविर सह कानूनी जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया।
•इस शिविर में ग्रामीणों के बीच परिसंपत्तियों (1538 लाभुकों को कुल 16245000 रुपये) का वितरण किया गया.
•संपत्ति में मछली पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, पशुधन, कृषि उपकरण आदि शामिल थे।
•शिविर में ग्रामीणों को पॉक्सो एक्ट, प्रायोजन एवं पोषण योजना, बाल विवाह, बाल श्रम, महिला अधिकार आदि से संबंधित जानकारी दी गयी.

विस्तृत विवरण:

आज दिनांक 10/12/2023 को ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय में अनुमंडल विधिक सेवा समिति चांडिल द्वारा सशक्तिकरण शिविर सह कानूनी जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में चांडिल के विभिन्न पंचायतों के ग्रामीणों ने भाग लिया.

शिविर का उद्घाटन एसीजेएम डॉ. रवि प्रकाश तिवारी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ग्रामीणों के आर्थिक विकास के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं का लाभ उठाकर ग्रामीण अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकते हैं।

शिविर में ग्रामीणों के बीच परिसंपत्तियों (1538 लाभुकों को कुल 16245000 रुपये) का वितरण किया गया. संपत्ति में मछली पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, पशुधन, कृषि उपकरण आदि शामिल थे।

इसके अलावा शिविर में ग्रामीणों को पॉक्सो एक्ट, प्रायोजन एवं पोषण योजना, बाल विवाह, बाल श्रम, महिला अधिकार आदि से संबंधित जानकारी दी गयी.

मौके पर प्रखंड कार्यालय के सीओ दीपक प्रसाद, कर्मचारी बीपीओ निपेन प्रधान, सीडीपीओ पर्यवेक्षिका हेमन्दिरी, जया, बासुदेव पोद्दार, गौरांग कोचा, मुखिया प्रतिनिधि सुधीर उराँव, जल सहिया करुणा गोप, रेखा मिश्रा, सनम कुमारी एवं पीएलवी कार्तिक गोप, सुबोध उपस्थित थे। कैम्प। चंद्रा महतो आदि उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top