बिंदु बेड़ा सबर बस्ती में लगा स्वस्थ शिविर,बीडीओ ने लिया जायजा विभिन्न समस्याओं से हुए अवगत , Health camp organized in Bindu Beda Sabar Basti, BDO took stock and became aware of various problems.

0


नीमडीह (सम्भू सेन): सराइकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत चेलियामा पंचायत के बिंदु बेड़ा सबर टोला में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। साथ ही आधार कैंप आयोजित किया गया,जिसमे मुख्य रूप से बीडीओ निमडिह कुमार एस अभिनव मौजूद होकर ग्रामीण के समस्या से अवगत हुए। शिविर में आधार UID से वंचित कुल 23 लोगों का आधार इनरोलमेंट एवं सुधार कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा करवाया गया।वही मौके पर बिंदु बेड़ा निवासी लक्ष्मण सबर की पुत्री मनीषा सबर का जन्म प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण आधार पंजीकरण नहीं हो पा रहा था,जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निमडिह के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अनंत कुमार से समन्वय स्थापित कर ऑन द स्पॉट जन्म प्रमाण पत्र निर्गत कराया गया एवं बच्ची का आधार पंजीकरण संपन्न कराया गया।

इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने नव प्राथमिक विद्यालय कंठलडीह चेलियामा का भी निरीक्षण किया,विद्यालय में मौजूद बच्चो से खुद पढ़ाई का स्तर और माध्यान भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त किया,माध्यान्न भोजन सेवन कर परीक्षण भी किया और सभी पधाधिकारी एवं रसोइया दीदी को सख्त हिदायत देते हुए भोजन की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए ।भोजन एकदम सरकार के मापदंड के अनुसार ही साफ सुथरे बर्तन में बना कर बच्चो को परोसा जाए।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top