नम आंखों से दी गई मां काली को विदाई, श्रद्धालुओं ने लगाए मां के जयकारे ,Farewell given to Maa Kali with tearful eyes, devotees cheered her.

0
वाहन पर विराजमान काली माँ की प्रतिमा एवं उमड़ी भीड़


रजरप्पा - चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के पंचायत बड़कीपोना में विराजमान मां काली की प्रतिमा का मंगलवार को छठ तालाब में विसर्जन किया गया। श्रद्धालुओं ने नम आंखों से माता को विदाई दी। साथ ही अगले वर्ष फिर से आने वादा लिया। जब माता के विदाई की बेला आई, तो मां से दूर होने का गम कमोबेश हर भक्तों के अश्रुपूरित आंखेंं स्पष्ट बता रही थी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने काफी मायूसी के साथ माता को विदा किया। अश्रुपूरित भक्तों की आंखे अंतिम विदाई के दौरान माता से सुख-समृद्धि और निरोग रहने की कामना कर रही थी। इससे पूर्व मां काली की प्रतिमा को सुसज्जित वाहन पर विराजमान किया गया। इनके आगे सैकड़ों श्रद्धालुओं बैंड बाजे की धुन पर माता के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। लोग भक्तिगीतों की धुन पर झुमते दिखे। जहां पर विधि-विधान के साथ मां काली की प्रतिमा को विसर्जित किया गया। मौके पर संरक्षक रमेश कुमार दांगी, अध्यक्ष प्रदीप कुमार, सचिव विजय कुमार, कोषाध्यक्ष अजय कुमार, उपाध्यक्ष रामचंद्र देव, उप सचिव संतोष कुमार, उपकोषाध्यक्ष प्रेम कुमर सहित अमृतलाल मुंडा, सखीचंद राम दांगी, शम्भु कुमार, जीतभन महतो, रामध्यानी राम दांगी, अमृत कुमार, दिनेश कुमार, नरेंद्र, विद्यासागर, पप्पू, परेश, प्रीतम के अलावा बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top