मनरेगा योजना से संबंधित पूर्ण, अपूर्ण एवं चालू योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण किया गया फोटो ग्राम सभा में मौजूद मुखिया एवं अन्य.

0

रजरप्पा - पंचायत सचिवालय बड़कीपोना में झारखण्ड सरकार (ग्रामीण विकास विभाग) के पत्रांक सं० JSLPS| SAU| 12|PRo|2017/116 दिनांक 09.10.2023 के आलोक में मनरेगा योजना से संबंधित वितीय वर्ष 2021-22, 22-23 का पूर्ण, अपूर्ण एवं चालू योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण 03.11.2023 से 09.11.2023 तक किया गया. जिसमें मजदूर सत्यापन, भौतिक सत्यापन, दस्तावेज सत्यापन किया गया. जिसे ग्राम सभा से अनुमोदित करते हुए जनसुनवाई में रखा गया. जिसकी अध्यक्षता लिपिक सुरज राम दांगी के द्वारा किया गया. मौके पर मुखिया अरविन्द कुमार सिंह, पंचायत सेवक अनिल कुमार महतो, उप मुखिया परवेज आलम, रोजगार सेवक शत्रुधन सिन्हा, गीता देवी (एसएचजी), रामनरेश महतो (एसएयू), जल सहिया वीणा देवी, आँगनबाड़ी सेविका, वार्ड सदस्य, जेएसएलपीएस कर्मी, समाजसेवी रामध्यानी राम दांगी, अमृत कुमार, मनरेगा मजदूर आकाश कुमार सहित सदानंद रविदास, जीतन महतो, शोभा मुंडा, उमेश शर्मा, गौतम कुमार, राजीव कुमार, झलकी देवी, सुनीता देवी, मुनिया देवी, मालती देवी, वीणा देवी, सरिता देवी, अशेश्वर महतो, गुलाम मोहम्मद, प्रदीप महतो, मकरलाल महतो, रंजीत महतो आदि ग्रामीण मौजूद थे.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top