ज्ञान महिला समिति की बैठक , Gyaan Mahila Samiti meeting

0

आज दिनांक 26 अक्टूबर को ज्ञान महिला समिति की बैठक वार्ड नंबर 6 जारा टोला में की गई बैठक कि अध्यक्षता बेबी देवी ने किया संचालन नीलम कुमारी ने किया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल उपस्थित होकर महिलाओं की समस्या से अवगत हुए महिलाओं ने बताया कि पूरे रामगढ़ शहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है ना ही छावनी परिषद के द्वारा नाली साफ सफाई होती है ना समय पर कचरा उठाने की गाड़ी आती है और नहीं सरकारी योजनाओं का हम गरीब महिलाओं को मिल पाता है वृद्धा पेंशन राशन कार्ड प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री आवास से हम महिलाओं को वंचित रखा गया है ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल ने कहा कि पूरे रामगढ़ जिले में प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत छावनी परिषद का जोरदार आंदोलन कर गेट जाम करने का कार्य किया जाएगा साथ ही रामगढ़ डीसी चंदन कुमार से मिलकर महिलाओं की समस्या से अवगत कराया जाएगा साथ ही दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण इस वर्ष रहा ज्ञान महिला समिति परिवार रामगढ़ डीसी एसपी थाना प्रभारी का आभार व्यक्त किया बढ़ती ठंड को देखते हुए ठंड से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया जाएगा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दहेज प्रथा खत्म हो जागरूकता अभियान चलने का कार्य किया जाएगा बीमार लोगों को निशुल्क चेकअप डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल डॉक्टर निधि बजाज डॉ राहुल बरेलिया a k बरेलिया से कराई जाएगी इस मौके पर चंदा देवी मधु देवी सीमा देवी सावित्री देवी राम सवारी देवी भानु देवी पिंकी देवी चिंता देवी लक्ष्मी देवी सरस्वती देवी गुड़िया देवी मंजू देवी अंजू देवी प्रभादेवी मधु देवी सरस्वती देवी मीना देवी पूजा देवी चीन देवी उपस्थित थी

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top