कुरली में धूमधाम से संपन्न हुआ दुर्गा पूजा, बाऊल और झुमूर गीतों से जमी महफ़िल ,Durga Puja concluded with pomp in Kurli, gathering gathered with Baul and Jhumur songs.

0


ईचागढ़: विधानसभा अंतर्गत चौका थाना के कुरली गांव में धूमधाम से शारदीया दुर्गोत्सव का आयोजन संपन्न हुआ। इस मौके पर धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सफल मंचन किया गया। श्रद्धालुओं ने महासप्तमी के दिन कथावाचक भवानंद दास के श्रीमुख से रामचरितमानस पाठ का श्रवण किया और महानवमी की संध्या में बाऊल साधन जाना के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक बाऊल संगीत प्रस्तुत करके सबको रिझाया। कलश विसर्जन के बाद स्वनामधन्य झुमूर शिल्पी राजदूत महतो और साईमनी महतो ने अपने रंगारंग झुमूर गीतों और उनके लड़कियों की आकर्षक नृत्यों से समां बांधा और तमाम दर्शकों को खुश कर दिया। झारखंड-मानभूम लोक शिल्पी संघ के सक्रिय सदस्य और युवा कवि व गीतकार गुरुचरण महतो ने इस दौरान अपनी स्वरचित झुमूर गीतों (बेजाईं सुंदर गो आमार टाटानगर, जिसे जागा थाके बापेर नाम रे, सुधू आमी तोरेई भालोबाशी) की प्रस्तुति भी दी और झारखंड-मानभूम से संबंधित विलुप्तप्राय लोक-कलाओं का आयोजन करने के लिए कमिटी का आभार जताया। तत्पश्चात् पूरे गाजे-बाजे और जयकारे के साथ मूर्ति विसर्जन संध्या 9 बजे किया गया। उक्त मौके पर नीलकमल, आईन चंद्र, विजय, आघनू, जवाहर, खगेंद्र नाथ, नुनाराम, आशुतोष, तारकेश्वर, गोपाल, चक्रधर, गोवर्धन, परमेश्वर, विष्णु, सुरेश, सौविक, भगीरथ, दिनेश, सचिन, देवाशीष, राधिका, भारती, जयंती, सीमा, लक्ष्मी, संगीता समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं, पुरुष और बच्चे उपस्थित रहे। क्षेत्रीय नेताओं, समाजसेवियों, वार्ड मेंबर, पंचायत समिति सदस्य और मुखिया प्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर मेले की गरिमा को और बढ़ाया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top