Bengali teaching school opened - सभी को अपनी मातृभाषा सिखना चाहिए,,,सुनील कुमार दे

0

रसुनचोपा गांव में बंगला सिखाने का स्कूल खोला गया,,,,

माताजी आश्रम हाता की प्रेरणा से आज दिनांक पहला अक्टूबर 2023 को अपराह्न 11 बजे बंगला सिखाने का स्कूल खोला गया।यह स्कूल माँ पार्वती महिला समिति रसुनचोपा की ओर से खोला गया जहाँ विमल मंडल,श्यामल मंडल,काजल मंडल और संध्या रानी मंडल प्रति रविवार को बंगला सिखाएंगे।यह शिक्षा निशुल्क होगी।


कार्य क्रम का शुरुआत धूप,द्वीप प्रज्वलित करके तथा मा सरस्वती की प्रतिकृति पर पुष्प प्रदान करके किया गया जो सुधांशु शेखर मिश्र ने किया।उन्होंने सभी को स्वागत करते हुए समिति को धन्यवाद दिया और माताजी आश्रम का प्रयास की सराहना की।कमल कांति घोष ने मा सरस्वती का संगीत प्रस्तुत करते हुए शिक्षार्थियों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी।समाज सेवी सनत मंडल ने बंगला भाषी बहुल झरखण्ड में बंगला भाषा का प्रचार प्रसार और सरकारी मान्यता देने के लिए अनुरोध किया।

बंगला भाषा के प्रचारक और संयोजक सुनील कुमार दे ने बंगला स्कूल खोलने वाले समिति को धन्यवाद देते हुए कहा,,,आज गांव गांव में माताजी आश्रम का सहयोग से बंगला भाषा को बचाने का प्रयास हो रहा है।इसके लिए गांव गांव में बंगला शिखाने का स्कूल खोला जा रहा है।वर्तमान समय में पोटका क्षेत्र में माताजी आश्रम हाता, कालिकापुर,खैरपाल,बड़ा भुमरी,कोवाली,राखा आदि जगह में बंगला शिखाने का स्कूल चल रहा है।बंगला सीखने के लिए काफी लोग उत्साहित हैं।हमें किसी भाषा के प्रति हीन भावना और विरोध नहीं है लेकिन अपनी मातृभाषा बंगला के प्रति प्रेम जरूर है।सभी को अपनी अपनी मातृभाषा सीखना चाहिए।उसके बाद उपस्थित बंगला शिखने वाले सभी बच्चे को माताजी आश्रम की ओर से बंगला पुस्तक वर्ण परिचय दिया गया और सनत मंडल की ओर से बच्चे को कॉपी और कलम दिया गया।सुनील कुमार दे ने पहला बंगला क्लास लिया।अंत में धन्यवाद ज्ञापन मृणाल पाल ने किया।इस अबसर पर सुनील कुमार दे,कमल कांति घोष,सुधांशु शेखर ,मृणाल पाल,सनत मंडल के अलावे,बलराम गोप,संतोष मंडल,बेला रानी मंडल,शिबतोष,अपु,काजल मंडल,विमल मंडल,संध्या रानी मंडल,श्यामल मंडल और शिक्षार्थी के रूप में सहन मंडल,देव् मंडल,काकली मंडल,सीटू मंडल,ईशा मंडल,करीना मंडल,सरस्वती मंडल,प्रिया हांसदा,जुली मंडल,राशि मंडल,पायल मंडल,किरण मंडल,करिश्मा मंडल,अभिषेक मंडल,पूजा मंडल,रिया मंडल आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top