जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर की प्रेस वार्ता

0


समाहरणालय सभागार में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2024 संबंधी प्रेस वार्ता जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनीष कुमार द्वारा किया गया। पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन, दावा एवं आपत्ति प्राप्त करने एवं उसका निष्पादन तथा मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन हेतु आयोग द्वारा निर्धारित तिथियों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई । इस अवसर पर मतदाता सूची पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दिनांक 27.10.2023 को सभी मतदान केन्द्रों में प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है। दिनांक 27.10.2023 से 09.12.2023 तक मतदाता सूची में नाम शामिल करने, नाम विलोपन एवं त्रुटि में सुधार हेतु दावा एवं आपत्ति संबंधी आवेदन प्राप्त किया जायेगा। दिनांक 26.12.2023 तक प्राप्त सभी दावा एवं आपत्ति संबंधी आवेदनों का निष्पादन किया जाना निर्धारित है। दिनांक 05.01.2024 को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा। इसके साथ ही दिनांक 28.11.2023, से 03.12.2023 तक समावेशी सप्ताह का आयोजन किया गया है। इस विषेश अभियान के तहत छूटे हुए मतदाताओं को विशेषकर आदिम जनजाति समूह, दिव्यांगजन, 80 वर्ष की उम्र से अधिक एव वरिष्ठ नागरिकों, तृतीय लिंग एवं यौन कर्मियों तथा रैन बसेरा/आश्रय गृहों में निवास करने वाले सभी पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में शत-प्रतिशत निबंधन करना सुनिश्चित किया जायेगा। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 27.10.2023 को बी.एल.ओ. के उत्सावर्धन के उद्देश्य से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #ProudOfMyBLO अभियान संचालित किया गया एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी.एल.ओ. को सम्मानित किया गया । निर्वाचन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सूचनायें कार्यालय अवधि में Toll Free No. 1950 पर प्राप्त की जा सकती है। उन्होने पुनरीक्षण सम्बन्धी कार्य में जिला प्रशासन को सहयोग एवं बी.एल.ओ. को सही जानकारी उपलब्ध कराने हेतु लोगों को जागरूक करने हेतु सभी प्रेस प्रतिनिधियों से भी अपील की ।
 
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्री पीयूष सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री राजीव रंजन, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री दीपू कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top