इस्लामी क्विज में टीम गुलाम ए रसूल अव्वल , Team Ghulam e Rasool tops in Islamic quiz

0

 ईद मिलादुन्नबी के मौके पर बरकाकाना में अंजुमन स्तरीय इस्लामी क्विज प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस्लामी मालूमात पर आधारित सवाल व जवाब मुकाबला अर्थात क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मौलवी मो साकिब ने कुरान पाक की तिलावत से की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जामा मस्जिद बरकाकाना के खतीब व इमाम हाफिज जाबिर हुसैन फारुकी थे। उन्होने कहा कि तालीम से दिन व दुनिया दोनों में कामयाबी मुमकिन है। लेकिन तालीम के साथ अमल भी जरूरी है और अमल के लिए पहले तालीम हासिल करना होता है। कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता अंजुमन के सदर मोबिन खान ने की और संचालन साजिद अंसारी और मुमताज सेख ने किया। क्विज में निर्णायक की भूमिका प्रो शाहनवाज खान, कय्यूम अंसारी, दुर्वेज़ आलम, आफताब इराक़ी और सरफराज सेख निभा रहे थे।
क्विज में दस टीम भाग लीं जिनमें प्रथम स्थान गुलाम ए रसूल, द्वितीय स्थान उम्म ए कुलसुम और अल हबीबी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि चौथे से दसवें स्थान पर क्रमशः टी टी एस, गुलाम ए मुहम्मद, इल्म ए अदब, कनीज ए फातिमा, कनीज ए जैनब और आशिक ए रसूल टीम रहीं। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम में सालिक नवाज खान, मो सयान, मो अयान, मो अर्श, मो अयाज शामिल थे। सारी टीम में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी का पुरस्कार निदा परवीन को दिया गया। कार्यक्रम आयोजन में विक्की खान, राजा खान, शहनवाज इराक़ी, राजा राय, वारिस अहमद का मुख्य योगदान रहा। इस अवसर पर मुख्य रूप से हाजी मतीन खान, इकबाल खान, जुमन राय, आरिफ खान, अफरोज राय, शाहिद सेख, साबिर सेख, मुबारक मुंशी, जिलानी अंसारी, अख्तर अंसारी, सगीर अंसारी, मो जकीउल्लाह, नबी हसन,अमीर सेख, मुसू आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top