student union struggle: रामगढ़ महाविद्यालय के छात्रों ने काला मोरम से बनाया आवाज, सार्वजनिक सुरक्षा के लिए उत्सवित

0

आज दिनांक 30 सितंबर को कुछ ग्रामीणों के द्वारा रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ लाइब्रेरी के समक्ष कॉलेज की जमीन में काला मोरम गिरा कर रास्ता बना दिया गया है जिसे छात्र संघ देखकर एक अति आवश्यक कॉलेज के प्राचार्य के साथ बैठक किया गया जिसमें रामगढ़ कॉलेज बचाओ संघर्ष समिति के सभी छात्र संगठन उपस्थित थे इस बैठक में छात्र संघ ने प्राचार्य को एक ज्ञापन सौप ज्ञापन में कहा गया है की यह सार्वजनिक रास्ता बंद करने के लिए छात्र संगठन कॉलेज को कई बार आवेदन दिया है परंतु इस पर आज तक कोई पहल नहीं किया गया है यह सार्वजनिक रास्ता के कारण कॉलेज के सभी छात्र-छात्राएं एवं कॉलेज के कर्मचारी शिक्षक गण अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं हाल ही मे कॉलेज की छात्रा को एक चार पहिया गाड़ी छात्र को मार करके भाग गया इस तरह के अनेक घटनाएं इस रास्ता के कारण हो रहा है । सभी छात्र संगठनों का यह कहना है की दो दिनों के अंदर अगर इस पर कोई पहल नहीं किया जाता है तो छात्र संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएगा इस बैठक में उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व संयोजक राजेश ठाकुर आदिवासी छात्र संघ के विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के पूर्व संयोजक शशि करमाली और रमेश कुमार सुमंत कुमार गौतम महतो विक्रम राठौर राजन करमाली गगन करमाली नकुल महतो महेश महतो अमित कुमार मनीष करमाली प्रमोद बेड़िया इमरान खान अमित मुंडा आदि विभिन्न छात्र संगठन ऑन के छात्र उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top