'हिंदी पखवाड़ा 'के समापन समारोह में सम्मान पाकर खिले विजेताओं के चेहरे,The faces of the winners blossomed after receiving the honor in the closing ceremony of 'Hindi Pakhwada'.

0

 खरसावाँ : उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कृष्णापुर में 'हिंदी पखवाड़ा ' का समापन एक लघु नाटिका के मंचन के साथ हुआ. गौरतलब हो कि उक्त पखवाड़े में विद्यालय स्तर पर हिंदी विषयक विविध प्रतियोगिताएंँ आयोजित की गई थीं. काव्य पाठ में सुष्मिता साहू व संतोषी गोप, निबंध लेखन में आशनी प्रधान व संतोषी गोप तथा भाषण में ज्योति मेलगाण्डी व कार्तिक प्रधान विजेता घोषित किए गए. इन्हें विद्यालय के हिंदी विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. प्रभारी प्रधानाध्यापक बुधराम गोप ने कहा कि यहाँ की छात्राओं ने हिंदी दिवस समारोह में ज़िला व प्रमंडल स्तर पर अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज़ कर विद्यालय का मस्तक गर्व से ऊंँचा कर दिया है. हिंदी शिक्षक विश्वजीत कुमार सतपथी ने कहा कि भारत की सामूहिक चेतना हिंदी में अभिव्यक्त होती है इसलिए हमारी बोलचाल की हिंदी भी परिष्कृत होनी चाहिए. उन्होंने विविध प्रतिस्पर्धाओं में विद्यार्थियों के बढ़ते रुझान की मुक्त कंठ से प्रशंसा की. मौके पर नूतन रानी, मनोज कुमार, खिरोधर साहू, महादेव मुंडा, प्रभा कुमारी, रणवीर महतो, शैलेश कुमार तिवारी, जगन्नाथ प्रधान, योगेंद्र महतो, रेणुका महतो, गीता महतो, सुभाष चंद्र तांँती तथा भारी संख्या में विद्यार्थी मौज़ूद थे.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top