compensation of 8 lakhs in ranchi- वज्रपात मृतक के आश्रित को 1 वर्ष के पश्चात मिला विभाग से 8 लाख का मुआवजा,नेताओं के प्रयास से हुआ सफल

0

रांची /सोनाहातु l हरिन पंचायत के भीम स्वासी की पत्नी सरस्वती देवी एवं लादूपडीह पंचायत के भृगु राम महतो की पत्नी शीला देवी की मृत्यु वज्रपात से 28 अगस्त 2022 को हुई थी l
परिजनों द्वारा आंचल, अनुमंडल एवं जिला में लगातार प्रयास करने के बावजूद भी प्रशासन की कार्य शैली से काफी नाराज थे l नेशनल पीपुल्स पार्टी के नेताओं के संपर्क में आने के पक्ष अपनी परेशानी प्रकट किया l नेताओं ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही कार्य में तेजी लाई जाएगी l अपर समाहर्ता कार्यालय में संपर्क करने के पश्चात मुआवजा प्रक्रिया में तेजी लाई गई l अधिकारियों पर दबाव डालते हुए प्रदेश महासचिव अमर महतो ने कहा पंचपरगना क्षेत्र में रुके हुए कार्यों की समीक्षा की जा रही है अगर किसी तरह का कोताही बढ़ती गई उसे पर कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों से मिलकर अवगत कराएंगे 1 वर्ष के पश्चात सितंबर 2023 में दोनों परिवारों के परिजन को 8 लाख की राशि प्रदान किया गया l

नेशनल पीपुल्स पार्टी के नेताओं ने कहा प्रखंड स्तर पर हमारे कार्यकर्ता जनहित के कार्य में लगे हुए हैं l किसी तरह का प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शोषण उत्पीड़न को लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाएगी l आंचल में ठीक ढंग से कार्य नहीं करने वाले पदाधिकारी ,कर्मचारी ,आमीन ट्रांसफर पोस्टिंग शीघ्र किया जाएगा l 

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुमन वाड़ा, प्रदेश सचिव जोसेफ लकड़ा ,अनथन लकड़ा ,अरशद अंसारी ,कार्तिक सोरेन ,राजेंद्र प्रमाणिक ,मानिक महतो ,पंकज सिंह ने संयुक्त रूप में कहा कि भ्रष्टाचार एक प्रतिशत भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।सरकारी योजना का लाभ हर ग्रामीण को मिलना चाहिए lरुके हुए सरकारी कार्यों की समीक्षा ग्रामीण विकास विभाग ,जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर किया जाएगा ।

रांची ,खूंटी ,गुमला ,सिमडेगा, लोहरदगा ,लातेहार ,सरायकेला, सिंभूम के जिला में रुके कार्यों की भी समीक्षा कर पार्टी के पदाधिकारी उच्च स्तरीय अधिकारियों से अवगत कराएंगे l

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top